सुभारती लॉ कॉलिज में हुआ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में नव आगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय, संकायाध्यक्ष सुभारती विधि संस्थान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति प्रो. डॉ. निखिल श्रीवास्तव, सुभारती लॉ कॉलिज के निदेशक पूर्व न्यायमूर्ति राजेश चन्द्रा एवं सुभारती विश्वविद्यालय विधि संस्थान की प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई, डॉ. सारिका त्यागी तथा डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों सहित माँ सरस्वती की वन्दना एवं दीप प्रजज्वलन कर किया गया। तदोपरान्त पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम की तहत सभी अतिथियों का स्वागत पौंधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभारती विधि संस्थान की सांस्कृतिक समिति की सदस्या अंजुम जहाँ के नेतृत्व में बीए एलएलबी 2021 बैच की प्रकृति व जोया राव एवं आयुष ने किया। रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, शायरी, कविता तथा अन्य प्रकार के मंचीय खेलों के द्वारा अपने हुनर दिखायें। यहां आरती, अभिषेक, दिया, मंगलम, अदिती, आयुष, अनूप, पवन, यश, तुषार, पीयूष, ईशिका, दृष्टि आदि का योगदान रहा।
सुभारती लॉ कॉलिज में हुआ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment