नाटक के माध्यम से दुर्गा भाभी के जीवन को किया प्रस्तुत

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दुर्गा भाभी छात्रावास में दुर्गा देवी वोहरा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर रूपनारायण, छात्रावास अधीक्षिका डॉक्टर सरू कुमारी, सहायक अधीक्षिका डॉ. नाजिया तरन्नुम एवं डॉ. निधि भाटिया उपस्थित रही। मंच संचालन करते हुए छात्रावास की छात्राओं उम्मे फरवा एवं प्राची ने दुर्गा देवी वोहरा के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया। छात्राओं ने दुर्गा भाभी के जीवन की कुछ घटनाओं को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. रूप नारायण ने कहा, दुर्गा भाभी कौन थी उनका आजादी के आंदोलन में क्या योगदान था, यह आज हमने जाना। छात्राओं द्वारा रंगोली व पोस्टर के माध्यम से संपूर्ण छात्रावास को सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. प्रशांत कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, मितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts