रिटायर्ड फौजी ने मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

-कारोबार में घाटा पूरा करने के लिए अपनाया अपराध का रास्ता
मेरठ। थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा मोबाइल फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। बतादे कि विकास कुमार को उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्स एप के माध्यम से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, न देने पर परिवार सहित अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी।
थानाध्यक्ष पल्लवपुरम दिनेश प्रताप सिंह ने बताया, विवेचना के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से फिरौती मांग रहे मोबाइल नम्बर को ट्रैस किया गया। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दीपक कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम मोतनी थाना कोतवाली जनपद बागपत, हाल पता मकान नम्बर-96 वेदव्यासपुरी फेस-1 थाना टीपीनगर को डाबका कट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दीपक कुमार ने बताया, वह फौज से सेवानिवृत्त है। वर्ष 2020 मे उसके द्वारा नव्या आयुर्वेद वेलनैस प्रा.लि. कंपनी खोली गयी थी, जिसका कार्यालय राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में बनाया था, किन्तु कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग जाने से कंपनी नहीं चल पायी। उसे लगभग एक करोड़ रुपए का घाटा हो गया, जबकि पीड़ित विकास कुमार दूसरी कंपनी से जुड़कर लाखों रुपए महीना कमाने लगा था। कारोबार में हुए घाटे को पूरा करने के लिए उसने अपनी घर की कुछ पैतृक जमीन भी बेची, किन्तु कर्जा अधिक होने के कारण पूरा न हो सका।
10 माह पूर्व फौज से रिटायर्ड हुआ था पीड़ित
10 माह पूर्व पीड़ित विकास उसके साथ फौज से ही रिटायर हुआ था, उससे 10 लाख रुपए कर्जा मांगा था, किन्तु विकास कुमार ने कर्जा देने से मना कर दिया। काफी प्रयास के बाद जब कोई और रास्ता न सूझा तो उसके द्वारा रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपए की मांग मोबाइल फोन द्वारा की गई। जिस मोबाइल से उसने रंगदारी मांगी वह उसने एक शराबी से दिल्ली में 1500 रुपए में लिया था। पुलिस ने मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। जिससे रंगदारी मांगी गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts