सुभारती विश्वविद्यालय में भव्य रूप से मनाया जाएगा अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस
Meerut-स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21.10.2022 को ‘‘अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस‘‘ भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डा. वैभव गोयल भारतीय एवं सह समन्वयक डा. दीपक राघव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर प्रातः 08 बजे प्रभात फेरी निकलेगी एवं प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही आर्मी बैंड, एनएसएस,एनसीसी की परेड़ होगी। इसके अलावा दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।
प्रमुख अतिथिगण के रूप में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रपौत्र चन्द्र बोस, रविदासाचार्य श्री सुरेश राठौर, श्री सूरजभान कटारिया, राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शोधपीठ के चेयरमेन डा. देशराज सिंह, श्री गंभीर सिंह, मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल पधारेंगे।
समारोह दो सत्रों में आयोजित होगा। जिसमें ज्ञानवर्धक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही अखण्ड भारत के इतिहास व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान एवं उनके शौर्य की गाथा से सभी को रूबरू कराया जाएगा। पहला सत्र प्रातः 11 बजे से 12ः45 बजे तक, दूसरा सत्र 03ः30 बजे से 05ः30 बजे तक होगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांय में ‘‘बीटिंग दी रिट्रीट‘‘ समारोह होगा जो मेरठ की क्रांतिधरा के लिये गौरवान्वित पल होगा।


No comments:
Post a Comment