अपने सपनों को पूरा करने के लिए 'आप' में एकजुट हो रहा युवा: कपिल
-आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने कैप्टन कपिल शर्मा को बनाया पश्चिम प्रांत का प्रभारीमेरठ। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने मेरठ में शहर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके कैप्टन कपिल शर्मा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बनाते हुए उत्तर प्रदेश के पश्चिम प्रांत का प्रभारी नियुक्त किया है।
नगर निकाय चुनाव से पूर्व यूथ विंग की इस नियुक्ति द्वारा पश्चिम प्रांत के युवाओं को पार्टी के बैनर से जोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने ये निर्णय लिया है। कैप्टन कपिल शर्मा पश्चिम प्रांत में होने वाले तमाम कार्यक्रमों में लगातार दल-बल के साथ सक्रिय रहे हैं और पार्टी विस्तार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। इस मौके पर कैप्टन कपिल शर्मा की नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेताओं व पश्चिम प्रांत के तमाम युवा कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी। कैप्टन कपिल शर्मा ने बताया, सासंद संजय सिंह द्वारा यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना के माध्यम से उनको ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया, एक दशक से प्रदेश का युवा बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, आर्थिक महंगाई, खराब शैक्षिक संस्थानों के कारण परेशान हैं। अब ये युवा अपने अंधकारमय भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल व रोजगार गारंटी को पसंद कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश का युवा आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली के बाद अब पंजाब में युवाओं के साकार होते सपनों को देख रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में भी जनता की हितैषी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होने लगे हैं।


No comments:
Post a Comment