रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम को सीआईटी और एनसीईआरटी ने किया सम्मानित

मेरठ। कोविड महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौर में बच्चों को ‘ऑन एयर क्लासेज’ कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षित करने वाले रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम को सीआईटी और एनसीईआरटी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में जब सरकार के आदेश पर तमाम स्कूल बंद कर दिए गए थे और बच्चे अपने घरों में ही कैद होकर रह गए थे। उस दौरान मेरठ के प्रथम सामुदायिक रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने ‘ऑन एयर क्लासेज’ के नाम से प्रोग्राम की शुरूआत की। जिसमे एनसीईआरटी के द्वारा भेजी गई तकरीबन 150 ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रोग्राम के माध्यम से रेडियो पर प्रसारित कि गईं जिसमे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों पर शैक्षिक सामग्री थी।
कोविड़ और लॉकडाउन के उस दौर में रेडियो आईआईएमटी के आरजेस ने तमाम संघर्ष और कठिनाइयों का सामना करते हुए एनसीईआरटी द्वारा भेजी ऑडियों को लगातार रेडियो पर प्रोग्राम बना कर चलाया ताकि बच्चो की पढ़ाई का नुकसान ना हो और उन्हें कुछ न कुछ सीखने को भी मिलता ही रहे। रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम के इसी शानदार प्रयास के लिए उनको सीआईटी और एनसीईआरटी द्वारा सर्टिफिकेट के माध्यम से सम्मानित किया गया है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts