फलावदा पुलिस पर हमला, कई सिपाही घायल

मेरठ। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट कर दी गई। जिसमें कई सिपाही घायल हो गए। घटना के संबंध में थाना फलावदा में नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थाना फलावदा के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया, थाना क्षेत्र के अमरोली उर्फ बड़ा गांव के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। यह सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने और बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में सिपाही सुनील सिर में चोट लगने से घायल हो गया, जबकि सिपाही कपिल, सचिन, दीपक, प्रवेश आदि सिपाहियों को गुम चोट आई है। इंस्पेक्टर ने बताया, पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में पांच लोगों को नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts