सरकारी शराब लूटने वाले पांच शातिर गिरफ्तार

एक टवेरा, तीन बाइक के साथ 30 लाख का माल बरामद

भदोही (प्रभुनाथ शुक्ला)। भदोही जनपद की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शराब की दुकानों को निशाना बना लाखों की चोरी करने वाले तीन गिरोह के सरगना समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने एक टवेरा, तीन बाइक और एक पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद किया है। कुल 30 लाख की बरामदगी हुईं है।दीपावली पर यह बड़ा तोहफा है।



पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार के अनुसार जनपद में पुलिस रिकार्ड में पंजीकृत तीन शातिर गिरोह का सरगना अपने साथियों के साथ प्रदेश के सात जनपदों में शराब की दुकानों की कटिंग कर शराब चोरी करते थे। शराब की ढुलाई के लिए चोरी की टवेरा, तीन मोटर साइकिल का उपयोग किया जाता था। पुलिस ने बदमाशों के पास से शटर कटिंग के विभिन्न प्रकार के उपकरण एवं पिस्टल के साथ कारतूस बरामद किया है। सरकारी दुकानों से चोरी गयी 911 अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्राण्ड की बोतलें भी बरामद हुईं हैं।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार गैग का सरगना  रामचन्द्र मौर्या उर्फ नेता, कोल्हुआ पाण्डेयपुर, थाना सुरियावा जनपद भदोही। दूसरा आरोपित रामचन्द्र मौर्या, ग्राम कटेवना थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही। रेहान उर्फ मुन्ना, जंगीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही। जीशान पुत्र तौकीर, कस्बा घोसिया थाना औराई। अनीस बिन्द,बड़ा कोइलरा थाना गोपीगंज जनपद भदोही का निवासी है।
पुलिस को अभी अजय उर्फ एजे, समदहिया मुसहरान बस्ती थाना सरायममरेज जिला प्रयागराज और विपुल सिंह, उस्तापुर थाना झूंसी जनपद प्रयागराज की तलाश है। भदोही प्रयागराज, प्रतापगढ़ , रायबरेली, लखनऊ , जौनपुर ,सुल्तानपुर, वाराणसी जैसे जनपदों में सम्बंधित अपराधियों के खिलाफ पांच दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts