तकनीकी क्षेत्र में भारत बना आत्मनिर्भरः पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री ने लांच की 5जी सर्विस
नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी। इसी के साथ देश में संचार क्रांति के एक नए युग की शुरुआत हो गई। दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद समेत देश के 13 शहरों में आज से 5जी सर्विस की सेवा उपलब्ध हो गई है। इससे सीम लेस कवरेज, हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी।
पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सर्विस की लॉन्चिंग कर दी है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, रिलायंस कंपनी के मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मौजूद रहे।
भारत में इंटरनेट डेटा की कीमत हुई बहुत कम
5जी लॉन्चिंग कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से भारत में डेटा की कीमत बहुत कम बनी हुई है। ये बात अलग है कि हमने इसका हल्ला नहीं मचाया, बड़े-बड़े विज्ञापन नहीं दिए। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमने फोकस किया कि कैसे देश के लोगों की सहूलियत बढ़े।
पीएम ने कहा कि हमने चार पिलर्स पर चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया है। पहला है 'डिवाइस की कीमत', दूसरा है 'डिजिटल कनेक्टिविटी', तीसरा है 'डेटा की कीमत', चौथा और सबसे जरूरी 'डिजिटल फर्सट' की की सोच है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत, टेक्नॉलजी का सिर्फ कन्ज्यूमर बनकर नहीं रहेगा बल्कि भारत उस टेक्नॉलजी के विकास में उसके कार्यान्वयन में एक्टिव भूमिका निभाएगा। भविष्य की वायरलेस टेक्नॉलजी को डिजाइन करने में उस से जुड़ी मैन्यूफक्चरिंग में भारत की बड़ी भूमिका होगी।
देश के इन 13 शहरों में 5जी सर्विस की सेवा शुरू
देश के जिन 13 शहरों में सबसे पहले 5जी सेवा को लॉन्च किया गया है। उनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, जामनगर, लखनऊ, पुणे जैसे शहर शामिल हैं। इसके दो साल बाद पूरे देश में 5जी सेवा का तेजी से विस्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts