बारह वफात आज, शहर में निकलेंगे जुलूस, होंगे जलसे


मेरठ। मोहम्मद साहब की पैदाइश व वफात का दिन रविवार को ईदुल मीलादुल नबी यानि बारह वफात के तौर पर मनाया जायगा।

जानकारी देते हुए नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन ने बताया, इस दिन मोहम्मद साहब की याद में जगह-जगह जलसे व जुलूस निकाले जायेंगे। घरों व मस्जिदों आदि को सजाया जाएगा व रौनक होगी। गुजरी बाजार, शाहपीर गेट, माहीगिरान आदि स्थानों पर जलसे होंगे। गुजरी बाजार चौक में रात्रि को सीरत पाक का जलसा होगा, जिसमें हजरत मौलाना मशहूद रहमान चतुवेर्दी, मौलाना मुफती मैराज आदि मौलवी बयान फरमाएंगे। यह जलसा जमियत उलमा की निगरानी में होगा। इस दौरान नायब शहर काजी ने प्रशासन से अपील की कि बारह वफात को मुस्लिम मोहल्लों में जहां-जहां जलसे होंगे और जुलूस निकाले जाएंगे, वहां के रास्तों पर सफाई की विशेष व्यवस्था कराई जाए, सड़कों पर चूना डाला जाए। पानी व बिजली की व्यवस्था भी बनी रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts