सुभारती साइंस कॉलिज में हुआ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


 मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलिज ऑफ साइंस द्वारा प्रेरणा फाउन्ड़ेशन एवं हाई-टेक हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा० ए० के० सिंह, डी० डी० जी० हॉर्टिकल्चर, आई० सी० ए० आर०, नई दिल्ली, डा० एस० के० मल्होत्रा, पूर्व एग्री एवं हॉर्टिकल्चर कमिश्नर, डा० टी० जानकीराम, कुलपति, ड़ा० वाई० एस०  आर० हॉर्टिकल्चर विश्वविद्यालय, आंध्र-प्रदेश, सुभारती विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डा० निखिल श्रीवास्त, कार्यकारी अधिकारी डा० कृष्णा मूर्ति  एवं   सुभारती कॉलिज ऑफ साइंस के अधिष्ठाता डा. महावीर सिंह द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह का संचालन ड़ा० पूनम कश्यप, वैज्ञानिक, आई० आई० एफ० एस० आर०, मोदिपुरम, मेरठ द्वारा किया गया। स्वागत सम्भाषण ड़ा० बिजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता, उद्यान महाविद्यालय, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगित विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया एवं पौधा भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि ड़ा० ए० के० सिंह, उद्यान महानिदेशक उद्यान भा० कृ० अनु०, नई दिल्ली द्वारा उद्यान फसलों की गुणवत्ता को सुधारने हेतु सिंचाई में परिवर्तन करते हुए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्यति अपनाने पर बल दिया गया तथा नई तकनीकी अपनाकर कम समय मे कम भूमि से अधिक उत्पादन लेने की तकनीकी अपनाने पर बल दिया गया है।

ड़ा० टी० जानकीराम, कुलपति ने अध्यक्षता करते हुए नवीनतम प्रजातियो को जो रोग एवं कीट प्रतिरोधी हो के विकसित करने पर बल दिया गया जिससे कृषको को भविष्य में होने वाली खोज का लाभ मिल सके।सुभारती विश्वविद्यालय के कार्यवाही कुलपति ड़ा० निखिल श्रीवास्तव ने जैव तकनीकियों का फसलो का विकसित करने के समावेश कर कृषकों को लाभान्वित करने पर बल दिया। ड़ा० अशोक कुमार निदेशक, श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर एवं ड़ा० वी० आर० सिंह, कुलसचिवए सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डा० के० के० सिंह, कुलपति सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के हुक्म सिंह मेमोरियल अवार्ड़ से सम्मानित किया। डा० एस० के० मल्होत्रा एवं डा० टी० जानकीराम को हानेरेरी फेलोसिप अवार्ड, डा० पी० के० यादव को आउटस्टैडिंग अवार्ड, डा० बबीता चौधरी को डिस्टिंगुस्ट साइन्टिस्ट एवं डा० सत्यप्रकाश साइन्टिस्ट ऑफ इयर अवार्ड एवं डा० विपिन कुमार एवं डा० अरविन्द कुमार को फेलोसिप अवार्ड प्रदान किया गया। तकनीकि सत्र प्रथम की अध्यक्षता डा० एस० के० मल्होत्रा पूर्व आयुक्त भारत सरकार, सह अध्यक्षता डा० एल० के० गंगवार, निदेशक प्रशासन, संयोजक डा० सत्यप्रकाश, प्राध्यापक उद्यान एवं रिपोर्टर डा० यशपाल सिंह सहायक प्राध्यापक, उद्यान के० वी० के०, मुजफ्फरनगर द्वारा की गयी। इस सत्र में कुल 11 शोधपत्र प्रस्तुति एफ० एच० टी० लुधियान, भा० कृ० अनु० परि०, झासी, नई दिल्ली कुषि विश्वविद्यालय कानपुर, श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर भा० कृषि अनु० परि० नई दिल्ली आदि स्थान के वैज्ञानिक द्वारा किया गया। डा० विपिन कुमार, स० व० प० कृषि वि०, मेरठ ड़ा० रेशू चौधरी, डा० अमित कुमार, डा० एकता गुप्ता, डा० धीरपाल सिंह, डा० अविनाश कुमार, डा अनुज यादव, डा० सी०पी० सिंह केरल वर्मा सुभारती कॉलिज आफ साइंस  द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts