अमेरिकन स्कॉलर एकेडमी में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडमी में शुक्रवार को इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। सेरेमनी का शुभारंभ राज्यमंत्री विधायक डॉ.सोमेन्द्र तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात नन्हें मुन्नों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। जिसमें बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य व स्वागत गान प्रस्तुत किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने भजन प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डॉ सोमेन्द्र तोमर ने सभी बच्चों को बैज पहन कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में गत 16 अक्टूबर को सम्पन्न नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्कूल के विजयी विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गये। मुख्य अतिथि ने बच्चों को सदैव आगे बढते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का सफल बनाने में ग्रुप अध्यक्ष विक्रम लांबा , निदेशक मोहिनी लांबा कोऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा, साक्षी शुक्ला, इल्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment