77 अंक प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज ने प्रदेश में प्राप्त किया दूसरा स्थान

82 अंक प्राप्त कर प्रयाग राज पहले स्थान पर रहा
मेरठ। रविवार को मेरठ के लिए एक उपलब्धि जुड़ गयी  जनवरी से अगस्त तक चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों के किये गये सर्वे में मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि पहला स्थान प्रयाग राज ने प्राप्त किया है।  प्रदेश में सहारनपुर ने सबसे कम 27 अंक प्राप्त कर 21 वां स्थान प्राप्त किया है। मेडिकल कालेज की इस उपलब्धि पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डा आरसी गुप्ता मेडिकल कालेज के सभी स्टाफ को इसके लिये बधाई दी है।



 डा आरसी गुप्ता ने बताया चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के जनवरी से अगस्त 2022 तक किये गये प्रदर्शन का आंकलन किया। इसमें प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में हुई प्रतिमाह मरीजों की ओपीडी, आई पी डी, ऑपरेशन से पैदा हुए बच्चों की संख्या, अन्य ऑपरेशनों की संख्या, अस्पताल से कितने मरीज अपनी मज़ीर् से अन्य अस्पताल में इलाज कराने के लिये चले गए तथा कितने बिना इलाज गायब हो गये आदि बिन्दुओं पर गहनता से अध्ययन किया गया तथा प्रदर्शन के लिये अधिकतम 100 निर्धारित थे जिनमें से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में से सर्वाधिक 82 अंक प्राप्त कर प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ने प्रथम स्थान तथा 77 अंक प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज मेरठ ने  द्वितीय स्थान तथा सबसे कम 27अंक प्राप्त कर सहारनपुर मेडिकल कालेज ने 21वां स्थान प्राप्त किया।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के सभी चिकित्सा शिक्षकों, कर्मचारियों नर्सिंग स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts