दीपावली पर गंधक-पोटाश कूटते समय भीषण विस्फोट

 बालक की मौत, 5 बच्चे घायल

बुलंदशहर  ।दीपावली पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। गुलावठी थाना क्षेत्र के ग्राम छपरावत में गंधक पोटाश कूटते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि एक बालक की मौत हो गई और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायलों को मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। बालक की मौत के बाद उसके घर पर कोहराम मचा हुआ है।

ग्राम छपरावत में एक किशोर करन पुत्र रतन सिंह अपने घर में गंधक पोटाश कूट रहा था। पास ही में उसके परिवार के बच्चे एवं मोहल्ले का ही एक बच्चा मौजूद था। गंधक पोटाश कूटते समय विस्फोट हो गया। इसमें बालक दक्षु पुत्र राहुल की मौके पर मौत हो गई। सूरज पुत्र रतन सिंह, करन पुत्र रतन सिंह एवं प्रिंस पुत्र रतन सिंह व वंश पुत्र राहुल और दीपक पुत्र नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बालक दक्षु की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। धमाके में दक्षु का भाई वंश भी घायल हो गया है। उसका उपचार चल रहा है। मौके पर अनेक ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मौके पर एसडीएम और पुलिस को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है।

दो घंटे बाद गांव में पहुंची पुलिस

हादसे के दो घंटे बाद पुलिस गांव में पहुंची। जब हादसे की खबर उच्चाधिकारियों को लगी तो गुलावठी पुलिस गांव की ओर दौड़ी। एसपी सिटी को हादसे की जानकारी मिली उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मौके पर भेजा। पुलिस ने मृतक बच्चे का शव पीएम के लिए भेजा है।

स्‍वजन का रो रोकर बुरा हाल

घायलों को मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। दिवाली पर पटाखे चलाते समय बेहद ही सावधानी बरतने की जरूर है। यहां हुए धमाके के बाद क्षेत्र में दहशत पसर गई। जिस बच्‍चे की मौत हुई, उसके स्‍वजन का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई थी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts