वी बेहतर कल के लिए पेश करते हैं 5 जी

मेरठ : अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस (आईएमसी) 2022 के दौरान यूज़र्स के लिए 5 जी का लाईव अनुभव पेश किया। सम्मेलन के पहले दिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत में 5 जी के लॉन्च के साथ, वी ने दिल्ली में अपने सभी यूज़र्स को नेक्स्ट-जैन 5 जी टेक्नोलॉजी का अनुभव पाने के लिए आमंत्रित किया है। वी का मानना है कि 5 जी, इंडस्ट्री 4.0 में प्रवेश कर डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान करेगा,  उद्यमों की दक्षता एवं उत्पादकता बढ़ाएगा, हमारे शहरों कारोबारों एवं नागरिकों को स्मार्ट और सुरक्षित समाधान उपलब्ध कराएगा।

अक्षय मूंदरा, सीईओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड के अनुसार, ‘‘वी, 5 जी टेक्नोलॉजी के साथ विकास की नई यात्रा के लिए तैयार है जहां असंख्य डिजिटल समाधानों से युक्त कनेक्टेड दुनिया जीवन जीने का नया तरीका होगी। वी के 5 जी टेकनोलॉजी समाधान विभिन्न क्षेत्रों में असंख्य संभावनाओं के नए दौर का प्रदर्शन करते हैं और भारत में तकनीकी प्रगति का वादा करते हैं। अगले कुछ सालों में वी 5 जी नेटवर्क और सेवाओं की प्रगतिशील शुरूआत के साथ, मुझे विश्वास है कि हमारे 5 जी समाधान एक ऐसे कल का निर्माण करेंगे जो उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा, उनके कारोबार के परफोर्मेन्स में सुधार लाएगा, लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेगा तथा देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को गति प्रदान करेगा।’

उद्योग जगत में विभिन्न साझेदारियों के माध्यम से वी ने आने वाले कल के उद्यमों एवं उपभोक्ताओं के लिए भारत-विशिष्ट यूज़ केसेज़ की व्यापक रेंज का विकास किया है। आईएमसी 2022 के दौरान वी, क्लाउड गेमिंग, वीआर, 5 जी रन के माध्यम से 5 सीवाओं की एक झलक पेश कर रहा है, साथ ही स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े यूज़ केसेज़ का प्रदर्शन भी कर रहा है।

देश में 5 जी इकोसिस्टम के विकास एवं सेवाओं को तेज़ी से बढ़वा देने के लिए वी ने अग्रणी डिवाइस ओईएम जैसे सैमसंग, वन प्लस, ओप्पो, वीवो, रियलमी के साथ साझेदारी की है और अन्य बड़े ओईएम के साथ भी बातचीत कर रहा है तिक यूज़र वी 5 जी का अनुभव पा सकें।


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts