धूमधाम से निकली गयी 26वीं शोभायात्रा
मेरठ। शनिवार को श्री भूमिया देवी की 26वीं शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा में मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज रहे उद्दघाटन वीएचपी नेता निमेश वशिष्ठ ने किया जबकि भाजपा नेता कलदत्त शर्मा ने ज्योति प्रचण्ड की।श्री भूमिया देवी की शोभायात्रा भूमिया का पुल स्थित भूमिया मंदिर से भगवत पुरा, लक्ष्मण पुरी, मास्टर कॉलोनी, शास्त्री कोठी, ब्रह्मपुरी से ऑडियो नाला होती हुई वापस भूमिया मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा में श्री भूमिया देवी के डोले के साथ कई तरह की झांकियां भी थी जिन्होंने लोगों का मन मोह लिया। इन झांकियों में वैसे तो सभी खास थी लेकिन सात फूटे हनुमान जी की अलग ही बात थी। जब हनुमान जी शोभायात्रा में देवी मां के रथ के आगे आगे चल रहे थे तो हर कोई बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावला था।
लेकिन अगर बात मातृशक्ति की आती है तो वह भी किसी से कम नहीं है। ऐसे में श्री भूमिया देवी के डोले के आगे दोनों तरफ दुर्गा वाहिनी की दुर्गा स्वरूप एक दर्जन से ज्यादा बहने जब हाथों में तलवार लेकर चल रही थी तो उन्हें देखने के लिए महिलाओं का हुजूम लग गया। महिलाएं उन्हें देखकर अचंभित रह गई थी साथ ही साथ उनसे प्रेरणा लेने की भी कोशिश कर रही थी।


No comments:
Post a Comment