सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में अंडर 17 और अंडर 14 में सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल की जीत के साथ कब्बड्डी टूर्नामेंट का हुआ समापन

सरधना (मेरठ) रविवार को सरधना में कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में चल रहे दो दिवसीय कब्बड्डी टूर्नामेंट का समापन किया गया। अंडर 14 का फाइनल मुकाबला द्रोण पब्लिक स्कूल और सेंट जेवियर्स के बीच हुआ, जिसमें सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने बड़ी सूझ बूझ के साथ खेलकर जीत हासिल की। फाइनल मैच में सेंट जेवियर्स के बच्चों ने अपनी शारिरिक और मानसिक शक्ति का परिचय देते हुए अपनी जीत हासिल की। अंडर 17 का फाइनल मैच बी आई टी ग्लोबल तथा सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना के बीच हुआ जिसमे सेंट जेवियर्स, सरधना ने अपनी जीत दर्ज की। अंडर-17 बेस्ट डिफेंडर ट्रॉफी आकाश भाटी, बेस्ट रेडर ट्रॉफी निशांत शर्मा अंडर-14 में बेस्ट रेडर ट्रॉफी अर्जित वालियान बेस्ट डिफेंडर ट्रॉफी मनीष सोम ने जीती। इस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को ट्रॉफी, मेडल के साथ साथ 5100/- का नगद पुरस्कार सरधना नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी के द्वारा दिया गया। द्वितीय पुरस्कार पाने वाली टीम को ट्रॉफी, मेडल के साथ साथ 3100/- का नगद पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजन में एडवोकेट डॉ. रविंद्र सिंह, जिशान कुरैशी, नसीम कुरैशी, आगा ऐनुद्दीन शाह ने आयोजन में पधारकर शोभा बढाई। टूर्नामेंट के आयोजन में विशेष सहयोग स्पोर्टस ऑफिसर जरविंद शेरवालिया, कबड्डी कोच राहुल सोम तथा अंकुर पंवार, समन्वयक ऋतु सिंह, सिद्धार्थ राजपूत, सुषमा पंवार, शिवानी ध्यानी, स्टाफ मेंबर शिवानी गोयल, अश्वनी पवार, शिवानी प्रजापति, प्रियंका सिंह, अजय सोम, विजय सोम, तुषार कौशिक तथा पूनम राणा का रहा। विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह,  प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा तथा प्रबन्धक शात्विक जैन ने सभी खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाए दी और आगे भी इसी उत्साह से खेलने के लिए प्रेरित किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts