मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति संगठन चुनाव

आठ लोगों ने किया नामांकन, मतदान 18 को
 अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने ठोंकी दावेदारी*


मऊ। मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति मऊ (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) जिलास्तरीय संगठन चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन अधिकारी, जिलासूचना अधिकारी के समक्ष नामांकन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक तीन लोगों ने नामांकन किया।
नामांकन पत्र की जाँच निर्वाचन अधिकारी धनपाल सिंह व संरक्षण मण्डल सदस्य वेद नारायण मिश्रा, विजय गुप्ता व सुधाकर पांडेय ने किया। जिसमें सभी नामांकन वैध पाए गए।
गौरतलब हो कि मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के संगठनात्मक चुनाव के लिए नामित निर्वाचन अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी धनपाल सिंह के यहाँ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप सिंह, अमित त्रिपाठी व प्रवीण राय ने अपने अपने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही महामंत्री पद के लिए श्रीराम जायसवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए श्री हरिओम राय व जाहिद इमाम, मंत्री पद के लिए चंद्रप्रकाश तिवारी व कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर आजाद नोमानी ने अपना नामांकन किया।
इस अवसर पर संरक्षक मंडल सदस्य के रूप में वेद नारायण मिश्रा, विजय गुप्ता व सुधाकर पांडेय सहित वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मानन्द पाण्डेय, बालचन्द त्यागी, आनंद गुप्ता, संजय राय, दुर्गा किंकर सिंह, संजय दुबे व जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।
आज हुए नामांकन में जहां अध्यक्ष पद के लिए 3 लोगों ने नामांकन किया। वहीं महामंत्री, उपाध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष के लिए पर अनुसार पद के सापेक्ष में उतने लोगों ने ही नामांकन किया। जिनका लगभग निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। फिलहाल इसकी घोषणा मतदान तिथि 18 सितंबर को होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts