देश को एकसूत्र में बांधने वाली भाषा है हिन्दी

मेरठ। हिन्दी दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय और आईआईएमटी एकेडमी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय प्रयोजनमूलक हिन्दी एवं उसके प्रयोग” रहा। बतौर मुख्य वक्ता भारत संचार निगम लिमिटेड के पूर्व राजभाषा अधिकारी प्रमोद त्यागी ने विद्यार्थियों को शु़द्ध हिन्दी लिखने और बोलने के तरीकों से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि हिन्दी ही है जो पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोए हुए है। प्रोफेसर डॉ. नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने हिन्दी पत्रकारिता के स्वयं के अनुभवों को साझा करते हुए मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने पत्रकारिता में हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. विवेक सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. पृथ्वी सेंगर, कुंवर सिद्धार्थ दापे, मोहन मिश्र, अभिषेक शर्मा और ज्ञान प्रकाश भी उपस्थित रहे।



आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदी दिवस आयोजित
 
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ में सी.एस.ई.विभाग के नवनिर्वाचित एचओडी प्रोफेसर राजीव शर्मा के कुशल और प्रेरणादाई मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ फैकल्टी शिवानी अग्रवाल के संयोजन में विभाग के विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस समारोह बहुत ही खूबसूरती से आयोजित किया। कनिष्का राजपूत, साधना, सौम्या शर्मा, वैभव, हितेश, आकीब, यथार्थ त्यागी, गार्गी ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। संचालन विदुषी सामंत तथा सौम्या सिंह ने किया। चिराग महरोलिया,चिराग बंसल, विदुषी सामंत, कनुष्का राजपूत, कार्तिक सिंघल का विशिष्ट योगदान रहा। विशिष्ट अतिथि आईआईएमटी विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ऑफिसर मिस हरलीन गिल ने आयोजको को उत्साहित किया। डायरेक्टर डॉक्टर संजीव माहेश्वरी, विभाग के एचओडी प्रोफेसर राजीव शर्मा, फैकल्टी आरजू मलिक, राहुल सैनी तथा कार्यक्रम संयोजिका शिवानी अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया।

आईआईएमटी एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
 गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में हिंदी दिवस के उपलक्ष में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, श्रीमती पीयांशु अग्रवाल ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए हिंदी भाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करने की प्रेरणा दी। हिंदी विभागाध्यक्षा विनीता शर्मा, इवेंट कोऑर्डिनेटर दीपशिखा, बेंथम, मीना,स्वाति, सीमा, अनु अग्रवाल, दीपक आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। मंच संचालन जसलीन और दिव्यांशी ने किया। स्कंध,राशि, सारा, दिव्यांशी, मेघना, आस्था, कशिश, आयुष, अंजली वैष्णवी, रिया, इशिका ,वेदांश तनुश्री, हर्ष, युवराज, रिया, वृद्धि, हर्ष आदि बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts