ललित कलाओं के संवर्धन व संरक्षण के लिए कार्यरत है संस्कार भारती

मेरठ। संस्कार भारती मेरठ प्रान्त पश्चिमी उ०प्र० की साधारण सभा का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज माल रोेड मेरठ के सभागार में संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष डा. वागीश दिनकर की अध्यक्षता व मार्गदर्शक वासुदेव शर्मा के सान्निध्य में किया गया। सभा का शुभारंभ संस्कार भारती के केन्द्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन ध्येय गीत के साथ हुआ। सभा में मेरठ प्रान्त अन्तर्गत आने वाले जनपदों में संस्कार भारती द्वारा किए गए कार्यों के वृत प्रस्तुत किए गए। संगठन की दृष्टि से संगठन के विस्तार एवं आगामी किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई तथा क्रियान्वयन हेतु संकल्प लिया।
केन्द्रीय संस्कार भारती के सदस्य अनुपम भटनागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कार भारती ललित कलाओं के संवर्धन व संरक्षण के लिए कार्यरत है। ललित कलाओं अन्तर्गत संगीत नृत्य नाट्य साहित्य चित्रकला भूअंलकरण विधाओं के कलाकारों को प्रोत्साहित करने उनकी प्रतिभा को जनपद प्रान्त राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान कर उचित स्थान दिलाना है।
बांके लाल गौड़ केन्द्रीय सदस्य देवेन्द्र रावत क्षेत्र प्रमुख ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ संघर्ष शर्मा के संयोजन में छात्र-छात्राओं द्वारा राम वन गमन विषय पर बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। सभा का सफल संचालन सुधाकर आशावादी एवं इन्द्र पाल शर्मा ने किया। सभा को सफल बनाने में डॉ० मयंक अग्रवाल, शील वर्द्धन डॉ० दिशा दिनेश, वीरेन्द्र शर्मा अविरल हरीश पाराशर कंवल जीत हितेश बंसल अर्चना जौहरी का रहा। डा० वागीश दिनकर प्रान्त अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts