बुक आफ लाइफ पुस्तक के दूसरे संस्करण का हुआ विमोचन

-संस्कार भारती मेरठ व अराध्या प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

मेरठ। सदर आर्य समाज मंदिर में संस्कार भारती मेरठ व अराध्या प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में नरेन्द्र दामोदर दास मोदी व बुक आफ लाइफ पुस्तक के लेखक प्रशांत गोयल के जन्मदिन के अवसर पर बुक ऑफ लाइफ पुस्तक के दूसरे संस्करण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि शोभित शर्मा, चंद्रकांत, व्रजपाल शास्त्री, डा. अम्बरीश शर्मा, डा. किरण सिंह,डा. अजयवीर गर्ग, संजय राजवंशी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जेपी यादव, ठा.शमशेर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर किया गया। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से बुक आफ लाइफ पुस्तक का विमोचन किया व सभी को केक खिलाया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. किरण सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुस्तक के लेखक प्रशांत गोयल के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला और कहा कि भारत मूल के निवासी प्रशांत गोयल भले ही अबआॅस्ट्रेलिया में रहते हों लेकिन, आज भी उनके दिल में भारत ही धड़कता है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत नीलम मिश्रा तरंग की सरस्वती वंदना से हुआ।नजीबाबाद से आये कवि प्रमोद शर्मा ने पुस्तक का अध्ययन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. किरण सिंह ने की और कार्यक्रम का संचालन कवि सुदेश दिव्य ने किया। कार्यक्रम में डॉ. एसके शर्मा, डा. गंभीर, विनेश कौशिक,सत्यप्रकाश, सुरेश छाबड़ा, महेश शाक्य, पियुष सिंह, धमेंन्द्र सिंह, अक्षत यादव, रचना वानिया का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में कवि सुदेश दिव्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोजन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts