वर्ल्ड चैम्पियनशिप शॉटगन

 मेरठ के निशानेबाजों ने लगाया सोने पर निशाना
मेरठ। क्रोएशिया में चल रहे आइएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप शाटगन में मेरठ के तीन निशानेबाजों ने सोने के पदक पर निशाना साधा है। ट्रैप टीम पुरुष जूनियर वर्ग में हिस्सा लेकर मेरठ के शार्दुल विहान, शपथ भारद्वाज और आर्य वंश त्यागी ने दुनिया के 45 निशानेबाजों को पीछे छोड़ते हुए टीम स्वर्ण पदक जीत हासिल किया।
 फाइनल प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर से हुए मुकाबले में भारतीय जूनियर टीम ने इटली की टीम को हराकर पदक देश की झोली में डाल दिया है। भारतीय जूनियर ट्रैप टीम में शामिल तीनों निशानेबाज मेरठ के ही हैं इसलिए यह उपलब्धि मेरठ के लिए और भी बड़ी हो गई है।
क्वालिफिकेशन राउंड में शामिल 16 देशों की टीमों में 48 निशानेबाज शामिल थे। क्वालिफिकेशन में इटली की टीम सबसे उम्दा प्रदर्शन करते हुए आगे रही। वहीं भारतीय टीम और अमेरिका की टीम 205 अंकों के साथ बराबरी पर रही थी। दोनों टीमों के बीच टाई शूट हुआ। इसमें अमेरिकी टीम का निशाना पहले चूकने से वह बाहर हो गई और हर निशाना सटीक मारकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts