मेरठ को मिली पहली हेल्थ एटीएम

 सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हेल्थ एटीएम का किया उद्घाटन
40 से ज्यादा प्रकार की हो सकेगी जांच

मेरठ। मेरठ जिले को पहली हेल्थ एटीएम मशीन मिल गयी है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा में हेल्थ मशीन का फीता काटकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने हेल्थ मशीन से अपनी जांच भी करायी।


 खरखौदा सीएचसी में स्थापित की गई जनपद की पहली हेल्थ एटीएम। हेल्थ एटीएम  मशीन में 40 से ज़्यादा प्रकार की स्वास्थ्य जांच हो सकती है। सभी जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज  हो जायेगी। पुणे से बनकर मेरठ पहुंची हेल्थ एटीएम में पहली जांच सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अपनी कराई। इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा जांच के लिए हज़ारों खर्च करने वाले मरीज़ों को इससे लाभ मिलेगा। इस मशीन में नि शुल्क सभी जांचे निशुल्क होगी। स्वास्थ्य से संबंधित सभी जांच होगी एक ही मशीन पर उपलब्ध हो सकेंगी। मशीन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी।
 इस दौरान सीडीओ शशांक चौधरी, एसीएमओ डॉ विश्वास चौधरी, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल,भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, खरखौदा सीएचसी प्रभारी डॉ प्रफुल्ल वर्मा भी मौजूद रहे 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts