यू टयूबर गायिका फरमानी नाज ने ससुराल में किया हंगामा
मेरठ। हर.हर शंभू और इंडियन आयडल फेम गायिका फरमानी नाज एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार को गाना नहीं बल्कि पति द्वारा बिना तलाक दिए दूसरे निकाह करना है। फरमानी नाज ने अपनी सुसराल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले फरमानी नाज वहां से निकल चुकी थी। अब वह डीएम व एसएसपी से शिकायत करने की तैयारी करने में जुटी है।बता दें कि हसनपुर कदीम निवासी इमरान का फरमानी नाज से निकाह हुआ था। दोनों का पिछले कई साल से अलगाव हो चुका है। फरमानी अपने भाइयों के साथ अपनी ससुराल पहुंची और हंगामा शुरू किया। फरमानी नाज के ससुरालियों ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। गांव स्थित पुलिस चौकी पर हंगामा होने की सूचना दी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरमानी नाज गांव से जा चुकी थी। इमरान के परिजनों ने फरमानी पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वहीं फरमानी नाज ने पति पर तलाक दिए बना दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया। फरमानी ने हंगामे के बाद ससुराल के साथ गांव के आंगनवाड़ी केंद्र से प्राप्त अपने पति, उसकी दूसरी पत्नी और बच्चे का रिकार्ड बताते हुए करीब 25 मिनट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया।
बता दें फरमानी नाज का निकाह 25 मार्च 2018 में हसनपुर कदीम निवासी इमरान पुत्र खलील के साथ हुई थी। एक वर्ष बाद बेटा अर्श पैदा होने के साथ विवाद शुरू हो गए और वह अपने मायके आ गई। वर्ष 2021 में फरमानी ने पति इमरान पर तीन तलाक देने के साथ ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर रतनपुरी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।


No comments:
Post a Comment