लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद कीचड़ फेका


पीड़ित राष्ट्रीय जाटव महासंघ के साथ एसपी देहात से मिला


मेरठ-थाना मवाना मवाना के अंतर्गत ग्राम भैंसा में 29 अगस्त को सुबह लगभग 7:30 बजे अमित पुत्र अशोक ने आरोप लगाया है की गांव के ही विकास उर्फ कालू व सोनी पुत्र अशोक ने मेरी बहन को स्कूल जाते समय अश्लील फब्तियां की।जब मेरी बहन ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त दोनों लड़कों ने गंदी - गंदी गालियां तथा जाति सूचक शब्दों का का प्रयोग कर बहन के ऊपर रास्ते से गंदा कीचड़ फेंक दिया।जिससे कपड़े गंदे हो गये।लड़की ने वापस अपने घर जाकर घटना की जानकारी अपनी मां को बताई।लड़की की मां ने विकास, सोनी पुत्र अशोक से घटना की जानकारी प्राप्त की।उपरोक्त दोनों ने लड़की की माँ के साथ भी मारपीट,अभद्रता व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भुगत लेने की धमकी दी।उसके बाद लड़की की मां अपने घर वापस आ गयी।लगभग दस मिनट बाद विकास उर्फ कालू,सोनी पुत्र अशोक ,मणि बैजू,खारी विशेष पुत्र फ़क़ीर चंद व 4-5 अज्ञातो ने प्रार्थी के घर मे घुसकर गंदी गंदी गालियां, जाति सूचक शब्दों के साथ लोहे की रॉड से हमला कर दिया।हमले में प्रार्थी के सिर में तथा मां के हाथ में गंभीर चोटें आयी है।

आज पीड़ित परिवार सैकड़ों ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय जाटव महासंघ के प्रतिनिधि मंडल से मिलकर इंसाफ दिलाने की मांग की।राष्ट्रीय जाटव महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी देहात से मिलकर उपरोक्त घटना से अवगत कराया।एसपी देहात ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना मवाना को कार्यवाही कर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये।

राष्ट्रीय जाटव महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमपाल गौतम,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिखेड़ा,जिला महासचिव शशिकांत गौतम,मोहित जाटव रोहटा,बिजेंद्र मोहकमपुर, श्रवण कुमार आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts