महिला से छेड़छाड़ के मामले में ठेकेदार मथुरा कोर्ट में तलब
अपर जुडीशियल मजिस्ट्रेट ने भेजा नोटिस पर हाजिर नहीं हुआ ठेकेदार
हरिद्वार। छेड़छाड़ के एक गम्भीर मामले में नगर कोतवाली ज्वालापुर की नंदविहार कालोनी के एक ठेकेदार को मथुरा के अपर जुडीशियल न्यायालय ने तलब किया है। ठेकेदार को गत 22 जुलाई को हाजिर होने को कहा गया था किंतु वह अदालत में नहीं पहुंचा। ऐसे में बहुत सम्भव है कि अदालत अवमानना का नोटिस भेजकर फिर एनबीडब्ल्यू जारी कर दे।
बनी सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी गांव नगला मूला थाना मांट जिला मथुरा उत्तर प्रदेश ने अदालत को दिए परिवाद पत्र में कहा कि उसकी भतीजी ममता मजदूरी करती है। यह भी बताया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की नंदपुरी कालोनी निवासी विशेष गुप्ता पुत्र राम अवतार ठेकेदारी करता है। 11.12.2021 को ममता विशेष गुप्ता की किसी साइट पर काम करने गई। आरोप है कि विशेष गुप्ता ने ममता के साथ छेड़छाड़ की। उसके लज्जावसन तक फाड़ दिए। ममता ने जब शोर मचाया तो हेमराज नामक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और उसे बचाया। इस बाबत ममता ने पुलिस में शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे मेें उसने अदालत की शरण ली। अदालत के आदेश पर ममता का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और उस परचोट के निशान भी पाए गए। इन तमाम तथ्यों का अवलोकन करने के बाद केअपर जुडीशियल मजिस्ट्रेट सारांश शर्मा कीअदालत ने विशेष गुप्ता को 22.7.2022 को तलब किया। लेकिन, विशेष गुप्ता हाजिर नहीं हुआ। फिलहाल, अदालत ने विशेष गुप्ता को नोटिस भेजकर अदालत में हाजिर होने को कहा है।


No comments:
Post a Comment