वन विभाग की जमीन पर फर्जी पट्टे का मामला

 अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार
इंफाल (एजेंसी)।
मणिपुर पुलिस ने भूमि रिकॉर्ड में हेराफेरी कर जमीन के फर्जी पट्टे जारी के आरोप में सब डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद नसीमुद्दीम समेत पांच को गिरफ्तार किया है। सब डिप्टी कलेक्टर जमीन के फर्जी पट्टे करने के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं।
अतिरिक्त डीजीपी (कानून और व्यवस्था) क्ले खोंगसाई ने बताया कि सब डिप्टी कलेक्टर समेत पांच अधिकारियों ने 35 फर्जी पट्टे जारी कर दिए। थौबल जिले में लगभग 19 एकड़ वन विभाग की जमीन को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान 17 चाओबोक शीट नंबर चार के भूमि अभिलेखों में गड़बड़ी पाई गई।
अतिरिक्त डीजीपी ने बताया कि भूमि पट्टा धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद नसीमुद्दीन चंदेल जिले के सब डिप्टी कलेक्टर रहे थे। जांच में सामने आया है कि इन्होंने भूमि अभिलेखों में छेड़छाड़ कर जमीन के फर्जी पट्टे किए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts