साड़ी से लेकर गाउन तक शिमरी ड्रेस
आजकल रात के समय में कई पार्टियां होती हैं। जिन्हें नाइट पार्टी भी कहा जाता है। इन पार्टीज में हर कोई खुद को अलग और बेहतर दिखाना चाहता है, लेकिन कई बार नाइट पार्टी के लिए ड्रेस का चुनाव करते वक्त हम कंफ्यूज हो जाते हैं। इन दिनों के ट्रेंड को देखते हुए यदि आप शिमरी ड्रेस पहनेंगी तो आप भी किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी। शिमरी ड्रेस में भी कई ऑप्शन आते हैं, आइए आपको बताते हैं-शिमरी गाउन
नाइट पार्टी के लिए शिमरी गाउन सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। आपने कई पार्टीज के मौके पर करीना कपूर खान को शिमरी गाउन में देखा होगा। कभी ग्रीन तो कभी ब्लैक और कभी मैरून गाउन में। करीना से इंस्पायर होकर आप सिल्वर बॉडी-फिट शिमरी गाउन भी पहन सकती हैं। ये गाउन किसी भी आस-पास के बाजार में आसानी से मिल सकती हैं वो भी आपके बजट में।
शिमरी शॉर्ट ड्रेस
यदि आप लंबा सा गाउन नहीं पहनना चाहती हैं तो आप शिमरी शॉर्ट ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसमें भी कई कलर्स आपको मिल जाएंगे। साथ ही कई पैटर्न भी आसानी से आपके बजट में आपको मिल जाएंगे।
शिमरी लहंगा/स्कर्ट
यदि आप शादी में जा रही हैं और कुछ इंडो वेस्टर्न में ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आप शिमरी लहंगा या स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इसे प्लेन रंग के ब्लाउज के साथ पेयर करना अच्छा विकल्प रहेगा।
शिमरी साड़ी
बॉलीवुड पार्टीज के बाद अब आम पार्टीज में भी शिमरी साड़ियां ट्रेंड में आ चुकी हैं। शिमरी साड़ियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ ही बाजार में भी उपलब्ध हैं।


No comments:
Post a Comment