-
--------
ट्रेंडी ड्रेसेज जो देंगी ग्लैमरस लुक
शादी चाहे किसी करीबी दोस्त की हो या रिश्तेदार की। सभी को इसमें स्टाइलिश दिखना बहुत पसंद होता है। हम आपको बताएंगे कि आप अपनी दोस्त या किसी करीबी की शादी में क्या खास और स्टाइलिश पहन सकती हैं, जिससे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें।
अनारकली सूट
अनारकली सूट हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है। शादी-पार्टी में अनारकली सूट अच्छा भी लगता है। बेहतरीन डिजाइन, हेवी एम्ब्रॉयडरी, पेस्टल से लेकर चटक रंगों तक सब कुछ बहुत ही यूनिक चुन सकती हैं। फ्लोर लेंथ अनारकली सूट इन दिनों ट्रेंड में भी हैं। आप चाहें तो कुछ मॉडर्न डिजाइन के अनारकली सूट भी पहन सकती हैं जिसमें जॉर्जेट या शिफॉन का इस्तेमाल किया गया हो। आजकल रफल वाली चुनरी के साथ भी डिजाइनर अनारकली सूट आ रहे हैं जो बहुत ही क्लासी लुक देंगे।
फ्यूजन गाउन
वेडिंग रिसेप्शन या सगाई के लिए फ्यूजन गाउन बेस्ट ऑप्शन है। आप फ्यूजन गाउन किसी भी रंग, कपड़े या डिजाइन के साथ कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसे लेकर आपका स्टाइल स्टेटमेंट थोड़ा आगे ही रहेगा।
नियॉन लहंगा
नियॉन रंग कई दिनों से ट्रेंड में हैं। नियॉन रंगों का इस्तेमाल करते कई सेलेब्स दिख चुके हैं। ये कलर ट्रेडिशनल लुक को थोड़ा मॉडर्न टच देता है। अगर आप पूरा नियॉन नहीं पहनना चाहती हैं तो भी आप लहंगा या फिर चोली को नियॉन बनवा सकती हैं।
जैकेट से बनें स्टाइलिश
नया ट्रेंड भी धीरे-धीरे अब अपनी जगह ले रहा है। ऐसे में मार्केट में कई ट्रेंडी जैकेट्स भी आ गई हैं। ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ भी ये जैकेट्स काफी जंचती हैं। लहंगे के साथ जैकेट, सूट के साथ जैकेट, साड़ी के साथ जैकेट, शरारा के साथ जैकेट ये ट्रेंड आप भी अपना सकती हैं।
लंबी चोली का फैशन
लंबी चोली इन दिनों फैशन में है। इसे आप कुर्ती के साथ, ट्रेडिशनल लहंगे के साथ या फिर साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। इसे आप संगीत, मेहंदी, रिसेप्शन किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।



No comments:
Post a Comment