छात्र संयुक्त मोर्चा ने सीसीएसयू रजिस्ट्रार को दिया ज्ञापन


 मेरठ-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्र संयुक्त मोर्चा के बैनर तले  कुलपति की अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया।छात्रों ने आरोप लगाया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में सहायक आचार्य पद पर विज्ञापन संख्या Acad1187R/03/2020 में रोस्टर  प्रणाली को त्रुटिपूर्ण ढंग से लागू किया गया है।

(अ) उक्त शासन देश के अनुरूप विश्वविद्यालय के विभागों के नामो को हिंदी वर्णमाला के वर्णानुक्रम अर्थात अ, आ,इ, ई, के क्रम में व्यवस्थित करते हुए लागू किया जाएगा । जिस के अनुरूप अर्थशास्त्र विषय पहले व अंग्रेजी विषय बाद में आना चाहिए। जैसे कि (माध्यमिक शिक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग एवं अन्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के विज्ञापनों से स्पष्ट है।) परंतु चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन तदोपरांत नियुक्ति में अंग्रेजी पहले व अर्थशास्त्र बाद में रखकर रोस्टर लागू किया गया। जो कि गलत है इसी कारण प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर ,असिस्टेंट प्रोफेसर अनुसूचित जाति के 6 से 7 पद षड्यंत्र के तहत कम कर दिए गए हैं।

इस मौके पर शशीकांत गौतम, राहुल फफूंडा, खुशवेद्र प्रताप, विजय बहादुर, शान मोहम्मद, मोंटू सागर, डीएसपी जाटव, सोनू जाटव, सागर वर्मा व अन्य रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts