बुलंदशहर में शुरू हुई अपोलो अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी ओपीडी

-स्थानीय स्तर पर चर्चित हार्ट एंड लंग सेंटर शांतिदीप अस्पताल के साथ हुआ करार
बुलंदशहर। पश्चिम यूपी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के इरादे से बुलंदशहर में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने सुपर स्पेशिलिटी ओपीडी सेवाओं को शुरू किया है। इसके लिए अस्पताल की ओर से स्थानीय स्तर पर चर्चित हार्ट एंड लंग सेंटर शांतिदीप अस्पताल के साथ एक करार भी किया गया है। नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के अनुसार, ओपीडी सेवा के तहत विभिन्न विशिष्टताओं के विशेषज्ञ महीने भर ओपीडी का संचालन करेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा मरीजों को होगा, जिनकी बीमारी का पता न सिर्फ समय रहते मिलेगा, बल्कि उनके जीवन से जुड़े जोखिम को भी कम किया जा सकेगा।
नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के प्रबंध निदेशक पी शिवकुमार और शांतिदीप अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. एसके गोयल के बीच एक करार हुआ है। शांतिदीप अस्पताल में डॉक्टरों ने वर्चुअल रूप से शामिल होकर अपनी विशेषज्ञ सलाह साझा की। इस गठजोड़ के साथ इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स महीने के हर दूसरे और चौथे शुक्रवार को कैथलैब सेवाएं प्रदान करेगा। यह कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉ. अमित मित्तल की निगरानी में संचालित होगा। इनके अलावा पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग की डॉ. मनीषा चक्रवर्ती की निगरानी में भी ओपीडी संचालित होगी। इसके अतिरिक्त, अपोलो हॉस्पिटल्स महीने के हर पहले और तीसरे शुक्रवार को उक्त सुविधा में सुपर स्पेशलाइज्ड क्लीनिक चलाएगा, जिसकी देखरेख नेफ्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉ. जयंत होता और रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल विभाग के वरिष्ठ डॉ. निखिल, मोदी जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड ट्रॉमा के डॉ. अनूप बंदिल की निगरानी में संचालित होगी।
इन्होंने कहा
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के प्रबंध निदेशक पी शिवकुमार ने कहा, अपोलो हॉस्पिटल्स हमेशा अपने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में अग्रणी रहा है। हमारा प्रयास हमारे सभी रोगियों को अपोलो स्तर की देखभाल प्रदान करना है। हमारा लक्ष्य उन तक पहुंचना है ताकि, रोगी की यात्रा में कठिनाइयों को कम किया जा सके और उन्हें समय पर निदान व शीघ्र उपचार का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा, इस पहल के साथ हम बुलंदशहर के लोगों को सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक और कैथलैब सेवाओं के साथ सेवा देने का इरादा रखते हैं। विभिन्न विशिष्टताओं के डॉक्टर मासिक आधार पर बुलंदशहर के शांतिदीप अस्पताल का दौरा करेंगे।
इन्होंने कहा
बुलंदशहर स्थित शांतिदीप अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. एसके गोयल ने कहा, कई तीव्र और पुरानी बीमारियां समाज में काफी प्रचलित हो गई हैं। समय पर इलाज न मिलने की वजह से रोगी की जान का जोखिम बढ़ जाता है। यहां तक कि बीमारी का पता लगने के बाद मरीज और उसके पूरे परिवार को दूर शहरों के अस्पतालों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस करार का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को कम से कम परेशानी के साथ अपने प्रयासों को सही दिशा में ले जाने में मदद करना है। हम अपने शहर बुलंदशहर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा वितरण की इस यात्रा में हमारा समर्थन करने के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के आभारी हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts