वायु प्रदूषण से फैलने वाली बीमारियों के प्रति सचेत किया
इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई पर वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हुई चर्चा
मुजफ्फरनगर, 8 सितंबर 2022। “नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा” अंतर्राष्ट्रीय दिवस (इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई) के अवसर पर वर्ष 2022 की थीम “द एयर वी शेयर" के तहत जनपद के एसडी इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने संबोधित किया और विश्व स्तर पर वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रयासों को बढ़ावा देने और कार्यवाही को तेज करने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की। उन्होंने वायु प्रदूषण से फैलने वाली बीमारियों के प्रति भी सचेत किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया हर साल सात सितंबर को साफ हवा और स्वच्छ नीले आसमान को समर्पित करने के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई मनाया जाता है। यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त एक दिवस है, जिसका उद्देश्य सभी स्तरों यानि व्यक्तिगत, समुदाय, कॉरपोरेट और सरकार के बीच जन जागरूकता को बढ़ाना है, ताकि विश्व के लिए स्वच्छ हवा, स्वास्थ्य प्रोडक्शन और पर्यावरण मिल सके। जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने छात्राओं को वायु प्रदुषण के बचाव के उपाय बताये। उन्होंने कहा - वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें, अधिक से अधिक पौधरोपण करें, घरों की खिड़कियाँ-दरवाजे सुबह शाम बंद रखें। उन्होंने वायु प्रदुषण से होने वाली प्रमुख बीमारियों के बारे में भी समस्त छात्रों को अवगत कराया और आँखों में जलन, श्वसन के रोग, त्वचा के रोग तथा ह्रदय सम्बन्धी रोगों के बारे में सचेत किया। इस अवसर पर एसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment