रक्तदान पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्म दिन

 17से 2 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर रक्त दान शिविरों को किया जाएगा आयोजन
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रक्त दान शिविर  का आयोजन  किया जाएगा।
 ब्लैड बैंक की ओर सामाजिक संस्थाओं के साथ विभिन्न स्थानों पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
 जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डा कौशलेन्द्र कुमार राणा  ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविर के साथ स्वच्छता अभियान और कई तरह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में प्रदेश स्तर पर एक लाख यूनिट रक्त का दान एकत्रित करेगी। ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके। ें रक्तदान शिविर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज और मेरठ विधानसभा क्षेत्र के प्यारेलाल जिला अस्पताल और मेरठ कैंट विधानसभा में कैंटोनमेंट हॉस्पिटल में आयोजित किया जाएगा।रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी अपने स्तर से रक्तदान शिविर में शामिल होंगे। उन्होंने बताया रक्तदान करना महादान है। किसी के खून के दान से किसी व्यक्ति का जीवन को बचाया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts