लखनऊ में साझा प्रयास ने सुरक्षित गर्भ समापन की दी जानकारी

लखनऊ। परिवार नियोजन के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्शी का तालाब पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। खुशहाल परिवार दिवस में साझा प्रयास नेटवर्क की ओर से सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन व एमटीपी एक्ट 2021 में हुए संशोधन की भी जानकारी दी गई। सभी लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारें में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए। इस कार्यक्रम के दौरान कुल करीब 50 लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम में महिला प्रोवाइडर, आशा और स्वास्थ्य कर्मी और सांझा प्रयास से आकाक्षां यादव वहां पर उपस्थित थी। खुशहाल परिवार दिवस को लेकर पहले से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर आने वाले हर लक्षित दंपत्तिव अन्य को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी जाती हैं। ताकि समय से इस दिवस पर जुड़कर परिवार नियोजन संबधीसेवाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया- वह हर व्यक्ति को दो बच्चों में सीमित परिवार और उसके लाभ के बारे में लगातार जागरूक कर रही हैं। परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर है। जनपद में यह कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्थाई साधन में पीपीआइयूसी, छाया, अंतरा, माला एन, कंडोम की च्वाइस रखी गयी। सांझा प्रयास नेटवर्क द्वारा प्रतिभाग करके सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन व एमटीपी एक्ट 2021 में हुए संशोधन पर जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts