फ्री हेल्थ चेकउप कैंप का आयोजन 

 मेरठ ।शोभित विश्वविद्यालय में  स्कूल ऑफ़ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग  एंड  लाइफ साइंसेज और  समाज सेवा क्लब द्वारा संयुक्त रूप से फ्री हेल्थ चेकउप कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन  कोटपाल अस्पताल, पल्लवपुरम फेज- I, मेरठ के सहयोग से किया गया।. 

इस शिविर में डॉ. आरती कोटपाल एमबीबीएस, डीजीओ स्त्री रोग विशेषज्ञ, कोटपाल अस्पताल, मेरठ एवं कर्नल (डॉ.) अनिरुद्ध सिंह, एमबीबीएस, एमएस, डीएनबी, एमएनएएमएसवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ कोटपाल अस्पताल,  मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति एंड प्रति कुलपति के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस शिविर में सैकड़ो लोगो की नेत्र, गले, कानो की एवं महिला सम्बन्धी रोगो की जाँच की गयी. हेल्थ चैकअप कैंप को सफल बनाने में डॉ. दिव्या प्रकाश,डॉ. अल्पना जोशी , डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सुधीश शुकला , डॉ. शिवा शर्मा, डॉ.  संयोगिता, आयुष मदान, अनुपमा चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts