डेटॉल ने लॉन्च किया भारत का पहला हाइजीन ओलंपियाड


मेरठ : कंज्यूमर हेल्थ एवं हाइजीन कंपनी रेकिट ने अपने फ्लैगशिप कैम्पेन डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत आज भारत का पहला और सबसे बड़ा हाइजीन ओलंपियाड डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड लॉन्च किया है |  इस ओलंपियाड में 2 करोड़ 40 लाख बच्चे शामिल होंगे यह ओलंपियाड इन बच्चों को हाइजीन से जुड़ी अपनी रीजनिंग एनालिटिकल एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगा  इसी के साथ ही रोजमर्रा की हाइजीन से जुड़ी आदतों को उनके जीवन का हिस्सा बनाएगा डेटॉल स्कूल हाइजीन करिकुलम को विस्तार देते हुए यह पहल साफ सफाई से जुड़ी कमियों को दूर करने की रेकिट की प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करेगी।
श्री गौरव जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेकिट दक्षिण एशिया ने कहा रेकिट हमारे पर्पज प्रोग्राम की केंद्रित पहलों के साथ एक सेहतमंद धरती के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड का शुभारंभ स्थायी निवेश के जरिए समाज को और बेहतर बनाने की दिशा में हमारा एक और कदम है यह ओलंपियाड बच्चों में सफाई की आदतों को बढ़ावा देने में मदद करेगा
श्री रवि भटनागर डायरेक्टर एक्सटर्नल अफेयर्स एंड पार्टनरशिप रेकिट साउथ एशिया ने कहा हम बेहतर हाइजीन की नींव पर एक सेहतमंद दुनिया के निर्माण का प्रयास कर रहे हैं भारत का पहला और सबसे बड़ा डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड एक इनोवेटिव फ्रेमवर्क है जो डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया को भारत भर के 2 करोड़ 40 लाख बच्चों में साफ सफाई से जुड़ी आदतों को विकसित करने में मदद करेगा। इससे हम अपनी दुनिया को पहले से अधिक सेहतमंद बना पाएंगे।
सुश्री मधुमती एम.डायरेक्टर इंडियन टैलेंट ओलंपियाड ने कहा ओलंपियाड छात्रों की शैक्षणिक प्रतिभा और ज्ञान के ठोस आधार को प्रदर्शित करता है इसके साथ ही यह उन क्षेत्रों पर भी प्रकाश डालता है, जिन पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है भारत के पहले हाइजीन ओलंपियाड को पेश करने के लिए डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के साथ साझेदारी करके हमें बहुत खुशी हो रही है। यह ओलंपियाड छात्रों में सफाई की आदत को प्रोत्साहित करेगा और एक स्वस्थ कल के लिए सही दिनचर्या का पालन करने की जरूरत पर ध्यान केंद्रित करेगा।”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts