मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

छतारी : सोमवार को नवरात्र के पहले दिन मां विचित्र देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। जहां श्रद्धालुओं ने सुबह से कतार में लगकर मां विचित्रा देवी के दर्शन किए हैं। मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। 

छतारी के गांव चौढेरा में मां विचित्रा देवी का मंदिर स्थित है। मां विचित्रा देवी के मंदिर पर नवरात्र के 9 दिन तक मिला का आयोजन होता है। मंदिर पर जनपद सहित गैर जनपदों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सोमवार को नवरात्र के पहले दिन मां विचित्रा देवी के मंदिर पर  जनपद बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस, दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा सहित राजस्थान से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस को तैनात किया है। जहां छतारी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने खुद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सम्भाली है। जहां करीब 1 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया है। जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने व दर्शन करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts