बागपत में धारदार हथियार से प्‍लम्‍बर की हत्‍या

कई बाइकों पर आए थे हमलावर

बागपत।
बागपत के चांदीनगर में खेकड़ा कोतवाली के विनयपुर गांव में एक 60 साल के प्‍लम्‍बर की धारदार हथियारों से हत्‍या कर दी गई। इस वारदात को शुक्रवार की देररात अंजाम दिया गया। घटना के बाद सेे यहां पर सनसनी है।  
घायल प्‍लम्‍बर को मेरठ में इलाज के लिए ले जाया गया था, यहां एक अस्‍पताल में शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। मृतक के भतीजे ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है।
मकान के दरवाजे पर बैठे थे


ग्रामीण इस घटना को रटौल कॉलेज में हुए छात्र विवाद से जोड़ रहे हैं। विनयपुर निवासी लगभग 60 वर्षीय दाऊद अली पुत्र हाकम अली शुक्रवार की रात को अपने भतीजे नईम पुत्र सहाबुद्दीन व एक अन्य अकरम पुत्र सत्तार के साथ मकान के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। प्रत्यदर्शियों के अनुसार लगभग साढ़े दस बजे छह से ज्यादा बाइक सवारों ने दाऊद पर धारदार हथियार से हमला कर कर दिया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए।
कई राउंड की गई फायरिंग
नईम व अकरम भाग निकले, हमलावरों ने दोनों पर फायर झोंक दिया लेकिन बच गये। आरोप है कि हमलावरों ने गांव में अन्य स्थानों पर भी कई राउंड फायरिंग की। गम्भीर रूप से घायल दाऊद अली को मेरठ के निजी अस्पताल ने भर्ती कराया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह घायल की मौत हो गयी।
दाऊद की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। मृतक के भतीजे नदीम ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। गांव में पुलिस बल तैनात है। ग्रामीण घटना को रटौल संत मेरी इंटर कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट से जोड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस इस तरह की बात से इंकार कर रही है। पुलिस हत्‍याकांड की जांच में जुट गई है। इस सिलसिले में कई लोगोंं से पूछताछ की जा रही हैैै।    

No comments:

Post a Comment

Popular Posts