सीजेआई ने किया नालसा के नागरिक सेवा केंद्र का उद्घाटन

कानूनी सहायता के लिए सीधे संपर्क कर सकेगी आम जनता
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के नवनिर्मित राष्ट्रीय कार्यालय सेंटर फार सिटीजन सर्विस का मंगलवार को उद्घाटन किया। नालसा को दी गई जैसलमेर हाउस की जगह का उपयोग अब किया जाएगा। यहां एनआरआई के लिए कानूनी सहायता केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र और डिजिटल कमांड केंद्र होगा जिससे देशभर में कानूनी सेवा सहज ही उपलब्ध होगी।
नालसा आफिस पहले जामनगर हाउस में था। इसे 9 नवंबर 2021 को सुप्रीम कोर्ट के एडिशनल बिल्डिंग परिसर में शिफ्ट किया गया। नई दिल्ली जैसलमेर हाउस में नालसा के उद्घाटन समारोह में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल के साथ सुप्रीम कोर्ट में उनके अन्य सहयोगी जज भी मौजूद रहे।
जस्टिस यूयू ललित ने के एक्जीक्यूटीव चेयरमैन जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ समेत सभी कानूनी कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नालसा के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है। उसने आम जनता तक न्याय की पहुंच बनाने के लिए और देश में प्रभावी कानूनी सहायता के वितरण में नागरिक सेवाओं के लिए एक समर्पित केंद्र की स्थापना की हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts