पीएम केयर्स फंड के न्यास बोर्ड के सदस्य बने उद्योगपति रतन टाटा

 नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति एवं टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा को पीएम केयर्स फंड के न्यास बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति केटी थॉमस, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी सदस्य बनाया गया है।


पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 20 सितंबर को पीएम केयर्स फंड के न्यासी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल थी। दरअसल ये दोनों ही पीएम केयर्स फंड के न्यासी हैं।


प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में न्यास बोर्ड ने पीएम केयर्स फंड में सलाहकार बोर्ड के लिए राजीव महर्षि, भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, इंफोसिस फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति, टीच फॉर इंडिया के सह-संस्थापक तथा इंडिकॉर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह को नामित किया गया। बैठक में नए नामित ट्रस्टी भी शामिल हुए।


पीएम केयर्स फंड की मदद से पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत 4345 बच्चों को सहायता दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts