खिलाड़ियों से रू.ब.रू हुए सीएम योगी

बोले हर गांव में बन रहे ओपन जिम और स्टेडियम

बागपत। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में खिलाड़ियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा होगा। देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में स्टेडियम और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों का कलस्टर बनाकर स्टेडियम बनाए जाएंगे।

रविवार की सुबह 10.35 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरा। यहां भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला गांव मवीकलां में किसान इंटर कालेज में पहुंचा। मुख्यमंत्री ने कालेज के मल्टी स्पोर्टस मैदान में खिलाड़ियों से संवाद किया। शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की। शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से शूटिंग रेंज के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कहीं। वुशू खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में वुशू के लिए कोई सुविधा नहीं है। उन्हें खेलने व तैयारी करने के लिए हरियाणा जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा होगा। मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी। सीएम ने कहा देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में ओपन जिम व स्टेडियम बनाने की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके अलावा मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों के कलस्टर बनाकर एक स्टेडियम बनाया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीएचसी पहुंचा। सीएचसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया।



मुख्यमंत्री ने एटीएम के बारे के टेक्नीशियन से जानकारी ली और अस्पताल में व्यवस्था बारे में सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत से पूछा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने केएमसीयू यूनिट का निरीक्षण किया। वहां मौजूद विरल शाह से केएमसीयू की पूरी जानकारी। मुख्यमंत्री ने डा.मोनिका से भर्ती जच्चा बच्चा के जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कलक्ट्रेट के लिए रवाना हो गये। 

रास्ते में बागपत बाजार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व्यापारियों ने गाड़ी रुकवाकर उन्हें सम्मानित किया। कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। साथ ही अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस दौरान सांसद डा. सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, केपी मलिक, विधायक योगेश धामा, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह, लोकेश दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts