बिजनौर में हादसों में चार लोगों की मौत
दो ट्रकों की आमने.सामने की भिड़ंत
बिजनौर। बिजनौर में अलग.अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। चांदपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड पर गांव बिराल के पास शनिवार मध्य रात्रि दो ट्रकों की आमने.सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई। वही पूर्वी गंग नहर में कार के गिरने से से कार स्वामी लापता हो गया।
हादसा बीती रात की है नगर के मोहल्ला काजीसराय निवासी नदीम पुत्र शफीक ट्रक चलाता है। शनिवार मध्य रात्रि वह ट्रक से नूरपुर की ओर से चांदपुर आ रहा था। ट्रक जैसे ही गांव बिराल के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें नदीम व दूसरे ट्रक चालक मुस्तकीम निवासी गाजियाबाद की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। बढ़ापुर क्षेत्र के गांव कृष्णानगर निवासी बलवंत सिंह 75 वर्ष साइकिल से खेत पर जा रहे थे। बढ़ापुर.नगीना मार्ग पर गांव मोहद्दीनपुर के सामने तिराहे पर बाइक व साइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र कल्याण सिंह की शनिवार की रात नूरपुर. बिजनौर हाईवे के निकट गांव फरीदपुर सधीरन के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई।
पूर्वी गंग नहर से गिरी कार ,स्वामी लापता
वही दो दिन से लापता व्यक्ति की कार पूर्वी गंग नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से कार स्वामी की तलाश में जुटी है। नगर के मोहल्ला जाब्ता गंज निवासी जहांगीर किसी काम से दो दिन पूर्व देहरादून गया था। घर लौटते वक्त उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। काफी देर बाद घर नहीं आने पर स्वजन ने मंडावली पुलिस जहांगीर के लापता होने की सूचना दी। नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर हिमालयन होटल के नजदीक पूर्वी गंग नहर से पुलिस ने कार बरामद कर ली। पुलिस गोताखोर की सहायता से पूर्वी गंग नहर में जहांगीर की तलाश में जुटी है।
No comments:
Post a Comment