आयुष्मान पखवाड़ा आज से, लाभार्थियों के बनाए जाएंगे निशुल्क आयुष्मान कार्ड

 प्रचार-प्रसार में योगदान देने वालों को किया जाएगा सम्मानित

 मेरठ, 14 सितंबर 2022।आयुष्मानभारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू हुए23 सितंबर को चार वर्ष पूरे होजाएंगे। पात्र लाभार्थियों को जागरूक करने के लिएबृहस्पतिवार (30 सितम्बर) से जनपद में आयुष्मानपखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़ा 30 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें पात्र लाभार्थियों केनिशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागके मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों व स्वास्थ्यविभाग को पत्र लिख कर योजना की वर्षगांठ मनाने के संबंध में दिशा निर्देश दियेहैं।



 आयुष्मानभारत योजना के नोडल अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया-जनपद में 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़ेको मनाये जाने का उद्देश्य योजना के सभी लाभार्थियों में योजना के प्रति जागरूकतापैदा करना है। पखवाड़े के तहत क्षेत्रीय स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बृहस्पतिवार(15 सितम्बर) को पखवाड़े का शुभारंभजिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा। जनप्रतिनिधि पखवाड़े की औपचारिक शुरुआत करेंगे। गांव स्तरीय बाजारों में बैनर पोस्टरलगाये जाएंगे। पंप्लेट्स बांटे जाएंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों पर योजना के संबंध में वॉल पेंटिंग करायी जाएगी। चार वर्ष पूरा होने के मौके पर 23 सितम्बर को योजना के प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियों में योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।इसी दिन योजना से संबंधित बैनर और पोस्टरों का प्रदर्शन होगा। इसमें लाभार्थी समूह, अस्पतालों के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम प्रतिभागी होंगे।

उन्होंने बताया-योजना के तहत अब तक 3.31 लाख से अधिक आयुष्मान भारत कार्ड बनाये जा चुके हैं। इसके तहत अभी तक 30675 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा चुकाहै। लाभार्थियों के उपचार पर अब तक 39.41 करोड़ रुपये का भुगतान अस्पतालों को किया जा चुका है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts