श्रीकांत त्यागी की पत्नि अनु के समर्थन में टोल प्लाजा पर त्यागी समाज का धरना
समाज के लोगों ने कराया टोल फ्रीमेरठ । कमिश्नरी पर 25 अगस्त से धरना दे रहा त्यागी समाज के लोगों ने शुक्रवार को हाईवे पर आंदोलन किया । नोएडा में महिला से अभद्रता प्रकरण में जेल भेजे गए श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज के साथ किसान और ब्राह्मण समाज के लोग एनएच. 58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर व हाईवे पर प्रदर्शन कर टोल फ्री कराया
भारतीय किसान यूनियन के इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मांगेराम त्यागी ने गुरुवार को मेरठ कमिश्नरी के बाहर धरना देते हुए कहा था कि शुक्रवार को त्यागी समाज दिल्ली.हरिद्वार हाईवे पर मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर धरना.प्रदर्शन करेंगे। यदि उसके बाद भी सरकार की आंख नहीं खुली तो त्यागी समाज आगे की रणनीति बनाएगा। मांगेराम त्यागी ने कहा कि नोएडा पुलिस ने भाजपा सांसद महेश शर्मा के कहने पर गलत तरह से श्रीकांत त्यागी को जेल भेजा है। श्रीकांत त्यागी पर तानाशाही करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की। जहां मार्केट की दुकानें तोड़ी गई। श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु और एक अन्य रिश्तेदार को अवैध तरह से हिरासत में रखा। इस सबंध में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जाए। श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नोएडा में त्यागी समाज महापंचायत भी कर चुका है।
No comments:
Post a Comment