यूपी सिंह कालोनी की पेयजल पाईप फटी
मोहल्ले में सालों से कीचड़ जलजमाव प्रशासन मौनजौनपुर। जनपद के दक्षिणी छोर विकसित की गई यूपी सिंह कालोनी मे मेजर हरेन्द्र सिंह व केडी सिंह के मकान के मध्य पिछले एक वर्षों से फटी पेयजल की पाईप दो विभागों की तानाशाही के चलते नहीं बन पा रही है। इसके चलते पूरे मोहल्ले मे कीचड़ और पानी पिछले एक वर्षों से बहता आ रहा है।
कई बार शिकायत के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार इसे जल निगम की गलती बताकर नहीं बनवा रहे हैं तो जल निगम के लोगों का कहना है कि यह दायित्व नगर पालिका क्षेत्र का है जबकि मोहल्ले मे तमाम अतिविशिष्ट लोगों का आशियाना बना है।
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने पूरे प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल पर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी जौनपुर से प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि जिले का मुखिया होने के नाते आप प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए सम्बंधित विभाग को उचित एवं स्पष्ट निर्देश देते हुए अपने स्तर से समस्या का निराकरण करायें!


No comments:
Post a Comment