4 व 7 सितम्बर को होगी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा
शहर के चार केंद्रों पर देंगे 7261 अभ्यर्थी परीक्षामेरठ। आगामी 4 व सात सितम्बर को शहर के चार केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में प्रदेश के 7261 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। नोडल अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि मेरठ के आईओएन डिजिटल , एमआईईटी कैम्पस १ , भारत इंस्टीट्यूट व ट्रांसलेन कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया ५५० पदों होने वाली परीक्षा में चार केंद्रों पर 7261 अभ्यर्थी परीक्षा में शिरकत करेंगे। परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्टों में किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment