अग्निशमन विभाग द्वारा मेडिकल में मॉकड्रिल

दमकल कर्मियों ने आग से बचने के बताए उपाय
मेरठ । लखनऊ के होटल में लगी आग से सबक लेते हुए बुधवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज  सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉकड्रिल किया गया। जिसमें उपस्थित चिकित्सकों, कर्मचारियों ,मरीजों व तीमारदारों को अग्नि सुरक्षा के नियम के साथ आग लगने की स्थिति में कैसे बचा जाए इसके बारे में दमकल विभाग के अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक बताया।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि अग्निशमन विभाग के हेड कांस्टेबल समर पाल सिंह ने चिकित्सालय परिसर में उपस्थित डॉक्टरों, कर्मचारियों, मरीजों तथा तीमारदारों को अग्नि सुरक्षा के नियम बताये तथा किसी भी तरह की आगजनी, शार्टसर्किट व आग लगने की स्तिथि में बिना घबरा, मरीजों, जान माल को सुरक्षित कैसे किया जाय विस्तार से समझाया।
मेडिकल कालेज के अग्नि सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी डॉ संजीव कुमार जनरल सर्जन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सभी भवनों में, अस्पताल में पानी की निर्वहन पाइप लाइन की व्यवस्था है साथ ही जगह जगह अग्निशामक  फ़ायरस्टिंगयुशर रखे हुए हैं। सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में अग्निशमन संयंत्रों की विशेष व्यवस्था है। मेडिकल कॉलेज में किसी भी तरह की आग लगने की स्थिति में मौके पर उपलब्ध अग्निशामक  फ ़ायरस्टिंगयुशर का प्रयोग किस प्रकार करना है यह विस्तार से समझाया।
इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ के एन तिवारी, सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के प्रमुख डॉ सुभाष दहिया, अग्नि सुरक्षा के सहप्रभारी अधिकारी डॉ अमरेंद्र चौधरी, डॉ पी पी मिश्रा, डॉ अनिल कुमार, फायर मैन इरशाद तथा शिवम शर्मा, फायर ब्रिगेड वाहन चालक राकेश शर्मा,छात्र छात्रायें, नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी गण, आम जनता, रोगी व उनके तीमारदार उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts