वेंक्टेश्वरा में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस

-फार्मेसिस्ट ने हमेशा डाक्टर्स से बढ कर अपना सहयोग दिया है-डा0 सुधीर गिरि, समूह चेयरमैन

-फार्मेसिस्ट के बिना चिकित्सा सुविधा अधूरी है- डा. राजीव त्यागी, प्रतकुलाधिपति

-फार्मेसिस्ट चिकित्सा क्षेत्र की रीठ की हडडी है-डा. प्रताप सिंह, परिसर निदेशक

 

मेरठ। आज दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में शनिवार को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर फार्मेसी विभाग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किए गए। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगोली प्रतियोगिता, नोटिस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता एवं बॉली बॉल प्रतियोगिता शामिल रही।

वेंक्टेश्वरा संस्थान के सी.वी. रमन सभागार में आयोजित समारोह का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपत डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. पी.के. भारती, मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रताप सिंह ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।



इसके बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि जब भी विश्व में कोरोना जैसी कोई भी आपदा आई है तो उसमें फार्मेसिस्ट ने डाक्टर्स से बढ कर अपना सहयोग दिया है।

प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि फार्मेसिस्ट के बिना चिकित्सा सुविधा असंभव है। परिसर निदेशक डा0 प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यू ही नही फोर्मेसिस्ट को चिकित्सा क्षेत्र की रीठ की हडडी कहा जाता है उन्होने कहा कि डॉक्टर सिर्फ दवाई लिखता है परन्तु फार्मेसिस्ट उस इवाई को बनाना जानता है। 

विभागाध्यक्ष ने सभी को फार्मेसिस्ट द्वारा ली जाने वाली शपथ का महत्व बताते हुए उपस्थित सभी छात्रों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा फार्मेसी से सम्बधित रंगोली भी बनाई।  इस अवसर पर आयोजित बॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ परिसर निदेशक डा0 प्रतात सिहं ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रितु वर्मा ने किया।

इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार/डीन डा0 रवि शकंर, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, आर0बी0 ढाका, डा0 सुन्दर सिंह, डा0 योगेश बरसिलिया, स्वाति काम्बोज, शिवाकांत, गौरव, सिद्वार्थ, शुभम, लक्ष्मी, धीरज, मानसी, अनुपमा, अभिनव राणा, अभिषेक महेश्वरी, धर्मेन्द्र तेवतिया एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts