ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन 


Meerut - शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । गेस्ट लेक्चर का शीर्षक  "डेलेमा ऑफ़ इंक्लूसिव एजुकेशन :  इंक्लूजन फॉर सम ऑर इंक्लूजन फॉर ऑल " रहा  जिसके मुख्य वक्ता श्री धर्म पाल सिंह रहे। श्री धर्म पाल सिंह मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेशल एजूकेशन, मेरठ में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत  है। श्री धर्म पाल जी ने बहुत प्रभावी तरीके से समावेशित शिक्षा के अर्थ, इसकी महत्ता, एवं विशेषताओं के बारे में बताया। विशेष आवश्यकता वाले बालकों की पहचान किस प्रकार करनी चाहिए तथा उनकी शिक्षा किस प्रकार की जानी चाहिए इस पर प्रकाश डाला और किस प्रकार से हम  अपने एटीट्यूड में बदलाव करके  विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्यधारा में ला सकते है,इस विषय पर विस्तार से चर्चा की।  इस गेस्ट  लेक्चर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अमर प्रकाश गर्ग एवम प्रति कुलपति प्रो डॉ जयानंद के मार्गदर्शन में  स्कूल ऑफ एजुकेशन की निर्देशिका डॉ शैल ढाका ने आयोजित किया। गेस्ट लेक्चर सेशन  का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता ने किया जिसमें बीएड के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपा राणा, मिस उमा शर्मा एवं डॉ राहुल तोमर एवम डॉ अनिता राठौड़ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts