शोभित विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के लिए विशेष  दीक्षांत समारोह का आयोजन 

Meerut -आज 5 सितंबर 2022 को शोभित विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के लिए सत्र 2021-22 के लिए 14वे विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि कुंवर शेखर विजेंद्र, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ जयानंद एवं कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के नियमों एवं परनियमों के अंतर्गत  विदेशी छात्रों के शैक्षणिक सुविधा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आज मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं मास्टर ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के  विदेशी छात्रों को 14वे दीक्षांत समारोह  के विशेष सत्र में दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी द्वारा सभी छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग द्वारा दीक्षा की शपथ दिलाई गई।

समारोह के अंत में विदेशी छात्रों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts